Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मेरे पास घर नहीं है वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने मजेदार अंदाज में चुटकी ली। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड के बीजेपी नेताओं ने कलपेट्टा के नगरपालिका सचिव को एक पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम आवास योजना से घर देने की मांग कर दी।
राहुल को पीएम आवास से मिलेगा घर!
बीजेपी नेताओं ने आवेदन में राहुल गांधी का नाम पीएम आवास योजना में शामिल करने और उन्हें जमीन व मकान देने का आग्रह किया।बीजेपी के वायनाड जिला अध्यक्ष केपी मधु ने बताया कि वे राहुल गांधी के लिए कलपेट्टा में एक घर और ज़मीन लेने की कोशिश कर रहे हैं, जो जिले के केंद्र में है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वायनाड राहुल गांधी के लिए घर बनाने के लिए बेहतरीन जगह है क्योंकि वह अपनी छुट्टियां बिताने के लिए यहां आ रहे हैं।
कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने कही थी ये बात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि 52 साल हो गए लेकिन मेरे पास घर नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘घर में एक अजीब सा माहौल था। मैं मम्मी के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ? मां ने बताया कि हम घर से निकल रहे हैं। उस समय तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है, इसलिए मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं? तब मेरी मां ने पहली बार मुझे बताया कि, यह हमारा नहीं बल्कि सरकार का घर है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।”
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा कि वे आगे कहां जाएंगे? तब मेरी मां ने कहा था कि उन्हें नहीं पता, यह जवाब सुनकर मैं अवाक रह गया था। मुझे लगता था कि यह हमारा घर है।
उन्होंने आगे कहा, “52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12, तुगलक लेन में रहता हूं, लेकिन वह मेरा घर नहीं है।