Congress Leader Rahul Gandhi Pays tributes to former Prime Minister Of india Late Atal Bihari Vajpayee: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को राष्ट्रीय राजधानी में उनके स्मारक सदैव अटल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस सांसद शक्ति स्थल भी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, वीरभूमि पर पिता राजीव गांधी और विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी गए। इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, समेत मोदी सरकार के तमाम मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनकी समाधि सदैव अटल पर पहुंच पुष्पांजलि अर्पित की थी।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा “सम्मान करना हमारे देश की परंपरा है”
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे और आज सुबह वह पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई के समाधि स्थल सदैव अटल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस ने राहुल गांधी की इस तस्वीर को अपने टि्वटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि, “सम्मान करना हमारे देश की परंपरा है, और हम देश की हर समृद्ध परंपरा की मजबूती के लिए काम करेंगे”।
राहुल गांधी शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के साथ लाल किला पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने चीन को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला था। राहुल ने देश के मीडिया चैनल को भी कटघरे में खड़ा किया था।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल सदैव अटल पर राहुल के जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा अगर राहुल गांधी वास्तव में वाजपेई जी के प्रति सम्मान दिखाने का दिखावा कर रहे हैं तो कांग्रेस को गौरव पंथी की टिप्पणियों के लिए माफी मांगने चाहिए और उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए यह सिर्फ एक दोगलापन लगता है राहुल सम्मान का ढोंग करते हैं।
कांग्रेस नेता ने अटल जी को ‘ब्रिटिश मुखबिर’ बताया था
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर गौरव पांधी ने अटल बिहारी वाजपेई से जुड़ा हुआ एक ट्वीट किया था, इस ट्वीट में गौरव ने दावा करते हुए कहा था कि, “अटल ने ‘ब्रिटिश मुखबिर’ के रूप में काम किया। गौरव पांथी ने यह भी दावा किया कि अटल बिहारी वाजपेई नेली नरसंहार और बाबरी मस्जिद विध्वंस में भीड़ को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी”।