Rail Derail: भारतीय रेलवे हमारे देश की हीरो है…. ये करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने में मदद करती है…..उन्हें अपनों से मिलाती है… तो कई लोगों को उनके सपने से मिलाती है… लेकिन भारतीय रेलवे की इस कहानी में अब एक विलेन भी आ गया है… ये विलेन कोई औऱ नहीं, बल्कि आतंकी हैं, जिनके biodata में बोल्ड अक्षरों में पाकिस्तान लिखा हुआ है.उत्तर प्रदेश के कानपुर और राजस्थान के अजमेर के बाद अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को पलटाने की साजिश सामने आई है….सोलापुर के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का बड़ा पत्थर मिला है….. लोको पायलट की सावधानी से हादसा टल तो गया.
अजमेर में भी डिरेल की साजिश
इसके पहले राजस्थान के अजमेर में भी मालगाड़ी को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. अजमेर के सरधना में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर 70 किलो के सीमेंट के दो ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश की गई. गनीमत रही कि ट्रैन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ती हुई आगे निकल गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश
इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश सामने आई थी. यहां 8 सितंबर की रात करीब 08:30 बजे प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे लाइन पर रखे एलजीपी सिलेंडर से टकरा गई थी, जिसके बाद धमाका भी हुआ था.