Thease Countries do not have rail: रेलवे नेटवर्क दुनिया में परिवहन का सबसे सुगम और अच्छा साधन माना जाता है। यह दुनिया का सबसे पुराना साधन भी है। खासकर भारत जैसे देश में जहां की आबादी दुनिया की सबसे बड़ी है। वहां के लिए रेलवे लाइफ लाइन है। दुनिया के कई देशों ने अब तो रैपिड रेल, बुलेट ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। भारत में भी रेलवे का कायाकल्प जोर शोर से चल रहा है। देश में पुरानी ट्रेनों की जगह पर वंदे भारत एक्सप्रेस, बुलेट ट्रेन, तेजस जैसे आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण ट्रेन चलाए जा रहे हैं। लेकिन दुनिया में अभी भी बहुत से ऐसे देश हैं, जहां पर यातायात के साधन सिर्फ बस, कार और अन्य सड़क पर चलने वाले गाड़ी है। यहां तक बहुत से ऐसे देश हैं जहां अभी तक रेलवे नहीं पहुंच पाया है। तो वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां पर रेलवे का परिचालन तो शुरू तो हुआ लेकिन अब किसी कारणवश नहीं चल रहा है। इसलिए हम आपको अपने से स्टोरी में बताएंगे दुनिया के कौन-कौन से देश हैं जहां अभी भी लोग सड़क या हवाई मार्ग पर ही निर्भर हैं।
भूटान में भी नहीं है रेल नेटवर्क
बता दें कि, कई देश हैं जहां रेलवे प्रोजेक्ट शुरू तो हुए लेकिन कभी भी यातायात बहाल नहीं हो सका। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि, जहां भारत दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाले देशों की लिस्ट में शुमार है। वहीं भारत के पड़ोसी देश में ट्रेन नहीं है। यह देश है भूटान। भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है। अभी तक इस देश के पास कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि यहां भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने जाने की बात हो रही है।
यूरोप के इस देश में नहीं है रेलवे
अंडोरा यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है। वहीं दुनिया में यह 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है। इस देश के पास कभी भी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा। यहां के लोगों के लिए सबसे करीबी स्टेशन फ्रांस में है। इस देश तक जाने के लिए यहां से बस सेवा चलती है।
पूर्वी तिमोर में भी कभी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है। इस देश की प्राथमिक परिवहन व्यवस्था केवल सड़क है और वह भी बहुत खराब स्थिति में है। इसके अलावा कुवैत में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है। वर्तमान में कुवैत में कई रेलवे परियोजना चल रही है। देश के 12 मील लंबे खाली रेल नेटवर्क योजना बनाई है जो कुवेत सिटी से ओमान के बीच चलेगी।
लीबिया सिविल वार में रेल हो गया था बंद
इसके अलावा साइप्रस में कोई रेल नेटवर्क नहीं है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस देश में कोई ट्रेन कभी नहीं चली है तो आप गलत हैं। इस देश में 1905 से 1951 तक देश में रेलवे नेटवर्क मौजूद था। उस दौरान ट्रेन ने 76 मील की यात्रा की और 39 स्टेशनों से होकर गुजरी थी।लेकिन बाद में इस विस्तार को 1974 में बंद कर दिया गया था। लीबिया में पहले रेलवे लाइन थी। लेकिन उन्हें सिविल वार के दौरान उखाड़ दिया गया। लीबिया में साल 1965 से ही रेलवे नेटवर्क ऑपरेशनल नहीं है। साल 2001 में रास अजदिर और सिर्ते को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर काम भी शुरू हुआ था। इसके अलावा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर काम शुरू हुआ था।