Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Rajasthan : माचिस जला कर चेक रहे थे गैस रिसाव, सिंलेडर फटने से 4 लोग जले जिंदा


Rajasthan :राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई। ये पूरा मामला माता का थान क्षेत्र के मंगरा पूंजला इलाक की रिहायशी कॉलोनी का है। यहां एक घर में अचानक सिलेंडर फट गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। चारों शव को पुलिस ने बरामद कर लिया हैय़ हादसे में मकान मालिक के तीन बच्चे और उनके साले की मौत हुई है। वहीं 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि हादसा इतना बड़ा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में ज्यादातर लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी


घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर आला अधिकारी कमिश्नर रवि दत्त गौड़ , विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर की माहपौर कुंती देपड़ा , डीसीपी अमृता दुहान सहित अन्य मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। विधायक मनीषा पवार ने कहा कि इस घटना को लेकर सीएमओ दफ्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। शहर में अवैध गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। इसकी जांच की जाएगी।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख


इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मृत्यू एंव कई लोगों के घायल होने की जानकारी बेहद दुखद है। स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है एंव घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।


अवैध सिलेंडर का चल रहा था कारोबार


जानकारी मिली है कि कीर्ति नगर स्थित जिस घर में ये हादसा हुआ, वहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर का कारोबार होता था। वहां एक सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था तभी एक व्यक्ति ने माचिस जलाकर गैस लीक चेक करने की कोशिश की तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इसके बाद वहां रखे 4 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि संकरी गली में खड़े कई लोग आग की चपेट में आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles