DK News India

Rajasthan Train Accident: राजस्थान के पाली में पटरी से उतरी ट्रेन, करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं

IMG 20230102 133426IMG 20230102 133426


Suryanagri Express Derailed: राजस्थान के पाली जिले(Pali District in Jodhpur) में रेल हादसा हुआ है। यहां बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे सोमवार सुबह 3:27 पर पटरी से उतर गई। यह रेल हादसा जोधपुर मंडल के राजकीयवास बोमदरा सेक्शन के बीच हुआ। हालांकि रेल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रेल हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

8 डिब्बे पटरी से उतर गई
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना के 15 से 20 मिनट के भीतर ही एंबुलेंस आ गई। यात्रियों ने कहा कि “मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर ही ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और दो-तीन मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम आठ स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।”


उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने घटना को लेकर बताया बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
यात्री और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है इस नंबर पर संपर्क कर लोग अपने परिवार के सदस्यों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 172 पर भी संपर्क कर सकते हैं बता दें कि रेल यात्रियों को देरी से बचाने के लिए रेल विभाग ने ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।


जोधपुर: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431649

ट्रेनों को किया गया डायवर्ट


रेल हादसे के कारण 12 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार रेलवे सेवा 31 दिसंबर 2022 को कोयंबटूर से चलने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड बीकानेर होकर संचालित की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 14708 दादर बीकानेर रेल सेवा 1 जनवरी 2023 को दादर से चलने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन मदार फुलेरा मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
Exit mobile version