Himachal Pradesh Rajyasabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत दर्ज कर ली। चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोटिंग किया। वहीं तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को वोट दिया। वहीं नतीजे लकी ड्रा के ज़रिए निकला। दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के बाद पर्ची के जरिए फैसला निकाला गया। वहीं हार के बाद प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी के बागी विधायकों पर जोरदार निशाना साधा।
6 विधायकों ने अपना ईमान बेच दिया
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जब किसी ने अपना ईमान ही बेच दिया…9 क्रॉस वोटिंग हुई, उनमें से 3 निर्दलीय विधायक थे लेकिन 6 अन्य ने अपना ईमान बेच दिया और उनके (अभिषेक सिंघवी) खिलाफ मतदान किया…उन्होंने अपना वोट बदला और अपने ईमान को बेचा है लेकिन हिमाचल की जनता इस प्रकार की संस्कृति की आदि नहीं है।”
बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
बीजेपी द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जब विधानसभा सत्र चलेगा तो हम देखेंगे।जो लोग गए हैं उनके परिवार के लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? तो अगर परिवार उनसे पूछ रहे हैं, तो शायद उनमें से कुछ लोग ‘घर वापसी’ के बारे में सोचेंगे।’
जयराम ठाकुर ने मांगा सीएम का मांगा इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश के एलओपी और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। तो आप कल्पना कर लीजिए।”