Dipika Chikhali on Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7000 से ज्यादा देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश का माहौल राममय हो चुका है। चारों तरफ अलग-अलग सिंगरों द्वारा राम भजन गाए जा रहे हैं। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण सीरियल(Ramanand Sagar Ramayan) में सीता का किरदार निभाने वाला अभिनेत्री दीपिका चिलखिया(Dipika Chikhali) ने पीएम मोदी से एक अपील की है। बता दे कि उन्होंने राम मंदिर में रखे जाने वाले मंदिर को लेकर अपील की है। बता दें कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी मिला है।
रामायण की सीता ने ‘सीता जी’ के लिए की अपील
दीपिका चिखलिया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में राम के मूर्ती के साथ सीता जी की भी मूर्ती होनी चाहिए। दीपिका ने आगे कहा कि इस बात का मुझे दुख है कि राम मंदिर में राम जी की अकेले मूर्ती है। राम की मूर्ती सीता के बिना बिलकुल नहीं होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैं पीएम मोदी जी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं वो भगवान राम के साथ सीता जी की मूर्ती भी विराजमान करवाएं। राम जी को अकेला मत रखिए।
जय जय श्री सीताराम