Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ram Rahim Parole: 40 दिन की पैरोल पर जेल से भर आया राम रहीम, सीएम खट्टर बोले मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं. जैसे ही इस बात की खबर फैली सवालों का सिलसिला शुरू हो गया. आखिर बार-बार राम रहीम को पैरोल क्यों दिया जा रहा है? वहीं अब जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

क्या बोले सीएम खट्टर

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 21 जनवरी को कहा कि हमें नहीं पता कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है और अगर मिली भी है तो पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही दिया गया होगा और पैरोल पर रहना उनका अधिकार है.मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं करूंगा.

बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 जनवरी को 40 दिन की पैरोल दी गई थी अपनी 2 शिक्षकों के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को 3 महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी. इसको लेकर ही विवाद बढ़ गया है,सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं.

राम रहीम की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी. 14 अक्टूबर को राम रहीम रिहा होने के बाद यूपी में अपने बरनावा आश्रम गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles