DK News

Bihar Political Crisis: लालू यादव को बेटी रोहिणी के ट्वीट से बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, नीतीश कुमार ने मांगी रिर्पोट

IMG 20240125 160221IMG 20240125 160221

Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारने वाले हैं। इसी तरह की चर्चा अब शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक नीतीश कुमार राजद के साथ गठबंधन खत्म कर फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। वहीं कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद से ही तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया के ज़रिए हमला बोल रही है। वहीं नीतीश कुमार ने भी कर्पूरी ठाकुर के बहाने लालू यादव के परिवारवाद पर निशाना साधा है।

रोहिणी के इस ट्वीट से मचा घमासान

लालू यादव की बेटी ने लगातर तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे सरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते ww बदतमीजियां.”, वहीं अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्यne विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में। ही हो खोट’। वहीं अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि,समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हेवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..।


रोहिणी यादव के पोस्ट की जानकारी मांगी गई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी है। आपको बता दें कि नीतीश ने सीएम आवास स्थित अपने कार्यालय से ये जानकारी मंगवाई है। बता दें कि नीतीश एक बार फिर आर पार के मूड में है। और जल्द ही गठबंधन पर फैसला करने वाले हैं।


जीतन राम मांझी का तंज
वहीं बिहार के मौजूदा राजनीति पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘नए भारत में भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकतें,यहां फिरक़ापरस्तों के लिए कोई जगह नही है,विदेशी ताक़तों को अब हम उखाडना जानतें हैं।यह नया भारत है जहा के लोग भ्रष्टाचारियो,फिरकापरस्तों,विदेशी ताकतों को अच्छे से पहचानते है।अब इन लोगों के साथ INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी है।’

Exit mobile version