Amitabh Bachchan buys Plot In Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी राम धुन में दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में करोड़ों का प्लॉट खरीदा है, जहां वो अपना नया आशियाना बनाने वाले हैं। अब इस ख़बर की चर्चा जोरों पर है। वहीं ऐसा करने वाले वो पहले बॉलीवुड स्टार हैं। उनका स्पिरिचुअल इंटरेस्ट देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं।
अयोध्या को बनाया जा रहा है वर्ल्ड क्लास सिटी
अयोध्या को ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपिटल के नाम से जाना जाने लगा है. वहां 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है। ऐसे में अयोध्या का विकास भी तेजी से हो रहा है. कई नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है. हाल ही पीएम मोदी ने अयोध्या मे नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी है। वहीं वहां के रेलवे स्टेशन को नए सिरे से बनाया गया है। इसके आलावा भी शहर में कई विकास परियोजना चल रहे हैं। ऐसे में अमिताभ भी राम धुन में मगन होने को तैयार हैं।
इतने रुपए में खरीदा है प्लॉट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट को मानें तो, बिग बी ने अयोध्या के 7-स्टार प्रोजेक्ट ‘द सरयू’ में एक प्लॉट खरीदा है, जो कि सरयू नदी के पास स्थित है। इसके कंस्ट्रक्शन का काम मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ को दिया गया है। प्रोजेक्ट की ये लोकेशन, श्री राम जन्मभूमि मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है। खबरों की मानें तो अमिताभ ने 10 हजार स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी है. इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है।