Nitish Kumar to break RJD-JDU ties: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार एक बार फिर RJD ले नाता तोड़ कर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं।इसी बीच अमित शाह ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया है। वहीं सीएम नीतीश भी जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।वहीं सियासी उठापठक के बीच राजद खेमा चुप्पी साधे हुए है। और स्थिति पर नदर बनाए हुए हैं। इस रिपोर्ट के जरिए हम जानेंगे बिहार की वर्तमान राजनीतिक गणित।
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति
महागठबंधन
RJD- 79
जदयू- 45
कांग्रेस- 19
CPI(ML)L- 12
CPI- 2
CPI(M)- 2
निर्दलीय- 1
NDA
BJP- 78
HAM(S)- 4
Other
AIMIM- 1
वहीं बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच लालू यादव अलग समीकरण बनाने में जुटा हुआ है। लालू यादव नीतीश की हरकत पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही सरकार बनाने के लिए अलग तरह से खेंमाबंदी करने में जुट गए हैं।अगर नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ देते हैं तो लालू यादव इस समीकरण पर काम कर रहे हैं।
RJD+ कांग्रेस+ लेफ्ट+ AIMIM+ निर्दलीय
79+19+16+1+1= 116
इस समीकरण पर लालू यादव अपने पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।वहीं बिहार विधान सभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए। लेकिन उन्हें अभी भी 6 विधायकों का समर्थन चाहिए। इसी पर मंथन जारी है। इसके साथ ही अगर जीतन राम मांझी के 4 विधायकों का समर्थन मिलता है तो सिर्फ 2 विधायकों की जरुरत होगी।