Personel Loan intrest Rate: प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोग आजकल अपनी हर जरूरत को लोन के माध्यम से ही पूरा करते हैं। बैंकों की ओर से आज के समय में अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आसानी से पर्सनल लोन दे दिया जाता है। पर्सनल लोन लेकर आप इसका उपयोग अपनी मर्जी के मुताबिक कहीं भी जैसे- शादी, इमरजेंसी और शिक्षा आदि में कर सकते हैं। पर्सनल लोन एक अन सिक्योरिटी लोन है। जिस वजह से इसका ब्याज दर होम लोन और गोल्ड लोन की अपेक्षा ज्यादा होती है। ऐसे में हम लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दर की तुलना कर लेनी चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको अलग-अलग बैंकों के द्वारा पर्सनल लॉन पर चार्ज किए जाने वाले ब्याज दर को बताएंगे।
SBI
देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन पर 12.30% से लेकर 14.30% की ब्याज दर ली जाती है। वहीं, सरकारी कर्मचारी और सैन्य बल से जुड़े लोगों के लिए ब्याज दर 11.30% से लेकर 13.80% और 11.15% से लेकर 12.65% है।
ICICI
आइसीआइसीआइ बैंक की ओर से पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.65% से लेकर 16% चार्ज की जा रही है। बैंक द्वारा लोन की राशि पर 2.50 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जा रहा है।
HDFC
एचडीएफसी बैंक द्वारा 10.5% से लेकर 24% की ब्याज पर पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है। बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फी 4,999 ली जा रही है।
PNB
पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 13.75% से लेकर 17.25% है। सरकारी कर्मचारियों को बैंक 12.75% से लेकर 15.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
YES बैंक
यस बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.49 प्रतिशत से शुरू होता है। यह ब्याज 50 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए है।
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर प्रतिवर्ष 10.49% से शुरू होता है। प्रोसेसिंग 3% तक है। बैंक द्वारा 30,000 से लेकर 50 लाख तक पर्सनल लोन दिया जाता है।