DK News

Gyanvapi Case: ‘वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था’, ASI सर्वे रिर्पोट में खुलासा, हिंदू पक्ष के वकील ने किया दावा

IMG 20240125 223658 jpgIMG 20240125 223658 jpg

Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर की गई ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बड़ा दावा किया है। विष्णु शंकर जैन ने कहा, “ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था। यह ASI का निर्णायक निष्कर्ष है…”।इस दावे के बाद एक बार फिर देश में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि मुश्लिम पक्ष ने ASI सर्वे को विरोध किया था। इसके बावजूद भी कोर्ट ने ASI सर्वे का आदेश दिया था।

‘तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं’
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर ने कहा,” ASI ने कहा है कि वहां पर 34 शिलालेख है जहां पर पहले से मौजूद हिंदू मंदिर  के थे। जो पहले हिंदू मंदिर था उसके शिलालेख को पुन: उपयोग कर ये मस्जिद बनाया गया। इनमें देवनागरी, ग्रंथ, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं।…. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम मिलते हैं।’

Exit mobile version