Ajab Gajab News: कहा जाता है कि आजकल के बच्चे बड़े बड़े लोगों को आसानी से बेवकूफ बना सकता है। एक ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है। जहां कानपुर में रहने वाले 15 साल के छात्र ने धमकी दी कि वो इंडिगो के 40 प्लेन को एक साथ हाईजैक करके देश के वीआईपी क्षेत्र में क्रैश करा देगा। इस धमकी के बाद हलचल मच गई।इंडिगो कंट्रोल रूम से देश की सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई। इसके बाद पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियां एक साथ एक्टिव हो गईं।
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर के बेटे ने दी धमकी
यह खुलासा ऐसा हुआ कि पुलिस के भी होश उड़ गए, धमकी देने वाला कोई बड़ा आतंकी संगठन नहीं, बल्कि एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले का 15 वर्षीय बेटा था। मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले सुग्रीव कुछ सालों से कानपुर में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं. उनका बेटा हाई स्कूल का छात्र है। उसने ही एक साथ 40 प्लेन को हाईजैक करने की धमकी दे दी।
इजरायल हमास युद्ध से हुआ प्रभावित
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि नााबलिग अपने मोबाइल पर इजरायल-हमास और यूक्रेन-रूस के युद्ध अक्सर देखा करता था। उसने यूट्यूब पर फ्लाइट से अमेरिका में हमले करने का वीडियो भी देखा था.। इससे उसके मन में कई तरह के विचार आए थे.। 11 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी उसने गूगल पर सर्च किया तो इंडिगो एयरलाइंस का कंट्रोल रूम का नंबर मिल गया।उसने गूगल पर मिले नंबर पर कॉल कर दिया कि इंडिगो के 40 विमान को हाईजैक करके हम देश के वीआईपी इलाकों में क्रैश करके हमला करेंगे।