Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ranbir-Aliya Reaction On Her Baby: बेटी को पहली बार गोद में लेने पर रो पड़े थे रणबीर, नहीं थम रहे थे आंसू, परिवार भी हो गया था इमोशनल

Ranbir-Aliya Reaction On Her Baby:  बॉलिवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया और रणबीर के घर नन्ही परी आई है। जी हां आलिया और रणबीर ने अपने फर्स्ट चाइल्ड का स्वागत किया है। यही वजह है कि कपूर औऱ भट्ट खानदान में जश्न का माहौल है। यहां तक की फैंस भी इस खबर से फूले नहीं समा रहे हैं। कपल की बेबी गर्ल कैसी दिखती है, वो मम्मी आलिया जैसी बबली  हैं या बाबा रणबीर पर गई है, ऐसे कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं लेकिन इस का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। हां अगर कुछ खुलासा हुआ है तो न्यूली फादर बने रणबीर के रिएक्शन पर जरुर हुआ है तो आईए जानत हैं रणबीर का रिएक्शन कैसा था उन्हें क्या महसूस हुआ

कैसा था नन्ही प्रिंसेस को गोद में उठाने पर पापा रणबीर का रिएक्शन

अपनी नन्ही प्रिंसेस को गोद में पकड़ने के बाद रणबीर कपूर ने जो रिएक्ट किया वो किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल रणबीर ने जब अपनी बेटी को गोद में उठाया तो वो रो पड़े। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में जब बेटी को उठाने की बारी आई तो वो काफी इमोशनल हो गए थे। रणबीर कपूर इस कदर इमोशनल हो गए थ कि उन्हें रोता देख पूरा परिवार खुशी से रोने लगा था। मम्मी आरिया भट्ट की आंखें भी नम हो गईं थी। ये पल रणबीर औऱ आलिया के बेस्ट पलों में से एक था, जब उन्होंने अपनी बेटी को थामा, उसका चेहरा देखा।

बच्ची को देख आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए रणबीर


रिपोर्ट के मुताबिक पूरा परिवार नन्ही परी को देखने के बाद काफी इमोशनल था। लेकिन रणबीर कपूर का रोना रुक नहीं रहा था। रणबीर के खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे।उन्होंने कभी ऐसी फीलिंग विटनेस नहीं की थी। रणबीर को आमतौर पर काफी चुप और रिजर्वड देखा जाता है लेकिन बच्ची को देख वो अपनी एक्साइटमेंट, खुशी और आंसुओं को कंट्रोल ही नहीं कर पाएय़। जिस पल रणबीर ने अपनी बेटी को गोद में लिया वो अपने आंसू पोछने लगे। रणबीर कपूर को रोता देख कर हर कोई आसुओं में था।

अप्रैल में हुई थी आलिया-रणबीर की शादी

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। ये कपल का पहला बच्चा बच्चा है। आलिया अभी अस्पतला से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं। फैंस को इंतजार है कि कब वो आलिया और ऱणबीर के बच्चे की झलक देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles