बिहार के छपरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है यहां 12 साल की नाबालिक लड़की के साथ हैवानियत हुई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मिली है कि सोमवार शाम 4:00 बजे लड़की घर के किसी काम से बाहर निकली थी दो युवकों ने उसे देखा और उससे कहा कि देखो रास्ते में ₹50 का नोट गिरा हुआ है. बच्ची रुपए को उठाने के लिए जैसे ही झुकी आरोपियों ने उसका मुंह दबाया और उठाकर किसी कमरे में ले गए और उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.
लड़की किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. उसके निजी अंगों से खून बहता देख उसे अस्पताल ले जाया गया और शिकायत दर्ज कराई गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं पीड़िता लड़की ने फेसबुक के जरिए दोनों आरोपियों की पहचान की है आरोपी की पहचान रवि कुमार जिसकी उम्र 19 साल है और दूसरा आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार है उम्र 23 साल है.पुलिस ने फिलहाल जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं एसपी मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है.आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया की मदद ली गई थी, जल् ही दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.