Ravi Kishan’s Daughter to join Indian Army: बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रवि किशन की बेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनेगी। बता दें कि, अग्निपथ योजना का उद्देश्य थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और यह युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। जब से यह खबर सामने आई है कि सांसद रवि किशन की बेटी भारतीय सेना में शामिल होंगी, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खुशी साझा की है। रवि किशन ने बताया कि, उनकी बेटा इशिता सिर्फ 21 साल की है। वहीं इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल बटालियन की कैडेट है।
रवि किशन की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर रवि किशन ने जब से खबर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर किया उसके बाद से ही लोग रवि किशन और उनकी बेटी की तारीफ की पुल बांधने लगे हैं। लोग कह रहे हैं कि,इतने बड़े सुपरस्टार और राजनेता की बेटी होने के बावजूद भारतीय सेना में शामिल होने पर लोग इशिता की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथी परवरिश के लिए रवि किशन की भी तारीफ हो रही है।
रवि किशन के चार बच्चे हैं
बता दें कि, भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन के तीन और बच्चे हैं। रीवा, तनिष्क और सक्षम। इसमें से रीवा अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण पर अभिनय में अपना प्रशिक्षण लिया है। डांस में निपुण रीवा ने अमेरिका से एक्टिंग की पढ़ाई की है। वह लगभग 1 साल तक नसीरुद्दीन शाह के ग्रुप का हिस्सा रहीं है।
53 साल के रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता है। उन्होंने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘मुक्काबाज’ बाटला हाउस जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वही वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफलतम अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं।