RBI Action Against Paytm Payments Bank: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है।आरबीआई(RBI)ने पेटीएम पेमेंट बैंक(Paytm Payments Bank)पर डिपॉजिट लेने से रोक लगा दी है। 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा नहीं दे सकेगा। इसके अलावा आरबीआई ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर भी रोक लगा दी है। आरबीआई ने बताया कि, नियमों का पालन न करने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।रिजर्व बैंक ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन, टॉप अप सुविधा वॉलेट और फास्ट ट्रैक समेत सभी तरह की सुविधाओं पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट बैंक नए ग्राहक को भी नहीं जोड़ सकेगा।
इस वजह से उठाया गया ये कदम
रिजर्व बैंक ने बताया है कि, जिन ग्राहकों का यहां पर खाता है वह उसमें से अपना पैसा निकाल सकते हैं।आरबीआई ने कहा कि, ग्राहक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या फिर किसी भी खाते से अपना पैसा निकाल सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से लगातार नियमों की अनदेखी की गई। जिस वजह से आरबीआई ने सख्त कदम उठाया है।
इन सेवाओं पर लगी रोक
आरबीआई ने नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई है।आरबीआई ने बताया है कि 1 मार्च से नए डिपॉजिट, टॉप अप भी रोक लगी है। वॉलेट, फास्ट ट्रैक, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ग्राहक अपने वॉलेट, फास्टेग में पड़े पैसे इस्तेमाल कर सकेंगे।