DK News India

Reliance AGM: रिलायंश का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर के बदले मिलेगा एक बोनस शेयर

20240829 21335620240829 213356

Reliance Annual General Meeting: AI और न्यू एनर्जी अब रिलायंस का नया मंत्र है…जी हां…रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज सालाना जनरल मीटिंग हुई। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी की 47वीं AGM पर शेयर मार्केट के साथ 35 लाख निवेशकों की भी करीबी नजर रही…रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बैठक में हरेक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की… कंपनी के बोर्ड की 5 सितंबर को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

इस मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणा की

रिलायंस दुनिया की टॉप-30 वैल्यूएबल कंपनियों में शुमार होगी

डीप टेक, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग के दम पर वैश्विक स्तर पर जगह बनाएगी

रिलायंस को टॉप 500 कंपनियों में जगह बनाने में दो दशक से अधिक समय लग गया

5 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में 1 Ratio 1 बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और new technology company का नया मूल मंत्र होगा।

रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो ब्रेन जल्द ही AI प्लेटफॉर्म लांच करेगी

Exit mobile version