Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

दिल्ली में कम हुई पाबंदियां, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगें सिनेमा हॉल

दिल्ली में अब कोरोना के मामले अब थमने लगे है जिसके बाद कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में प्रतिबंधों को कम करने की मांग भी हो रही थी. ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने आज अहम बैठक बुलाई थी. जिसमें दिल्ली को कोरोना पाबंदियों से बड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज अपनी मीटिंग में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म करने का फैसला किया है.

hall2

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ने से देश की राजधानी में 1 जनवरी से ही वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया था. यानी चार हफ्ते के बाद वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दी गई. इसका मतलब है कि अगले शनिवार-रविवार से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं होगा. लेकिन स्कूल खुलने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. दरअसल, कोरोना पाबंदियों में ढील दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी और मुख्य राजनीतिक दल जैसे कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से सख्तियां कम करने की गुहार लगाई थी.

hall3

DDMA के इस बैठक में वीकेंड कफ्यू हटाया गया. जो अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहता था. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. जोकि अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सिनेमा हॉल को 50% क्षमता के साथ के खोलने की अनुमति होगी. लेकिन स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे और  नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा. दिल्ली में स्कूल खोलने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है और ऐसे में बच्चों और माता-पिता को मायूसी होगी जो स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles