DK News

Richa chadha – Ali Fazal Wedding: 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं अली और रिचा, शादी की रस्मों की तस्वीरें आई सामने

ezgif 1 5ed9ad1bbeezgif 1 5ed9ad1bbe

Richa chadha – Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और अली फजल हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के होने जा रहे हैं जी हां ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बनने जा रहे। काफी लंबे वक्त से दोनों की शादी को लेकर बज बना हुआ था और अब जाकर ये वक्त आ गया है जब ऑफिशियल तौर पर रिचा चड्डा अली फजल की दुल्हन बनने वाली हैं।

प्यार में डूबे नजर आए अली और रिचा

ऋचा और अली की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। हल्दी की रस्म के बाद अब रिचा और अली की शादी की रस्मों की नई तस्वीरें सामने आई है जिससे viral bhiyani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।इन तस्वीरों में रिचा और अली फजल दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे है। फोटो में रिचा हेवी वर्क वाली गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की है, तो वहीं अली मल्टी कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में रिचा और अली बॉलीवुड के एकदम परफेक्ट कपल दिख रहे हैं उनके चेहरे की यह मुस्कान उनकी शादी की खुशी साफ बयान कर रही।

इससे पहले रिचा ने गुरुवार को मेहंदी की कुछ झलकियां इंस्टा पर पोस्ट की थी जिसमें एक्ट्रेस मेहंदी में अपने और अली के नाम को फ्लांट करती नजर आ रही थीं। रिचा और अली अपनी शादी में कोई भी कमी रखना नहीं चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए राजस्थान से पांच मेहंदी आर्टिस्ट बुलाए थे।

4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे कपल

आपको बता दें की ऋचा और अली की शादी की रस्में दिल्ली में चल रही है हालांकि अभी तक सही व्हेन यू का पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मेहंदी दिल्ली में उनकी एक दोस्त के घर पर हुई।रिचा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फिलहाल प्री वेडिंग की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें दोनों ही लाजवाब दिख रहे हैं।

Exit mobile version