DK News India

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने धोनी से सीखी है मैच विनिंग ट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के बाद किया खुलासा

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने धोनी से सीखी है मैच विनिंग ट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के बाद किया खुलासाRinku Singh: रिंकू सिंह ने धोनी से सीखी है मैच विनिंग ट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के बाद किया खुलासा


Rinku Singh India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 गेंद में नवाब 22 रन बनाए। साथ ही उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह कि इस पारी के बाद से ही एक बार फिर खूब चर्चा हो रही है। चारों तरफ उनकी तारीफों की पुल बांधी जा रही है। वहीं रिंकू सिंह ने इस शानदार पारी के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि, उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मैच विनिंग ट्रिक सीखी है।

“मैं जो हमेशा करता है हूं वही कर रहा था।”

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रिंकू सिंह अपनी पारी को लेकर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम मैच जीते यह अच्छा रहा। मैं जब बैटिंग करने गया था। तब मेरे लिए परफेक्ट सिचुएशन थी। मैं जो हमेशा करता है हूं वही कर रहा था।”

‘आप जितना शांत रहोगे…..’

रिंकू ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा, माही भाई से एक दो बार बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि, आप जितना शांत रहोगे और जितना सीधा मारने की कोशिश करोगे उतना ही अच्छा रहेगा। मैं वही फॉलो करता हूं। शांत रहता हूं। किसी तरह का रिएक्शन नहीं देता हूं। मेरे लिए यही फायदा करता है।

सूर्यकुमार यादव ने खेली धुआंधार पारी

गौरतलब है कि, आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाएं। इस दौरान जोश इंग्लिस ने शतक जड़ा। उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाएं। स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद में 52 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने दो विकेट रहते मैच जीत लिया। रिंकू ने 14 गेंद पर नवाज 22 रन बनाए। उन्होंने चार चौके लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं इशान किशन ने भी 58 रन का योगदान दिया।

Exit mobile version