Rishabh Pant Car Accident: अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) और अनुपम खेर(Anupam Kher) शनिवार सुबह भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे। ऋषभ पंत कल एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘वह फाइटर हैं पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं’
ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम पंत से और उनकी मां से मिले। ऋषभ अब काफी बेहतर है। लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील करें। ताकि वह जल्द ठीक हो जाए। वह फाइटर हैं पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं। अनिल कपूर ने कहा ऋषभ पंत का फैन हूं। इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जाने आया था। वह जोश में है। हमें जो जो फिक्र थी अब बिल्कुल नहीं है। वह ठीक है’। अनिल कपूर ने कहा, ‘हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए। हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की। दोनों ने सभी से गाड़ी थोड़ी धीरे चलाने की सलाह भी दी।
कल रूड़की के पास हुआ था एक्सीडेंट
बता दे कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइस देने और नया साल परिवार के साथ मनाने के लिए 30 दिसंबर को तड़के सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। वह अपनी मर्सिडीज खुद ड्राइव कर रहे थे। दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद उनकी कार सड़क पर कई बार पलटी खाकर करीब 300 मीटर तक घिसी। कुछ मिनट बाद कार में आग लग गई। भला हो हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का जिन्होंने पंत को समय रहते गाड़ी से बाहर खींच लिया और अस्पताल ले गए। अगर दोनों नहीं होते तो हादसा बड़ा और जोखिम वाला हो सकता था।
दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जा सकता है
बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के साथ संपर्क में है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद पंत की मां से फोन पर बात कर क्रिकेटर का हालचाल जाना है। बीसीसीआई के मुताबिक पंत के सिर पर थोड़ी चोट आई है। एमआरआई से पता चला है कि पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है। इसके अलावा गाड़ी में आग लगने की वजह से पीठ और गर्दन पर माइनर बर्न है।
डीडीसीए (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है। जरुरत पड़ने पर उन्हें दिल्ली में सिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के लिए उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जा सकता है।