Urvashi Rautela Rishabh Pant Hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते 30 दिसंबर को एक भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उसके बाद से ऋषभ का लगातार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हाल ही में ऋषभ पंत को देहरादून से एअरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस बीच हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) ने कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऋषभ का अभी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद से ही बॉलीवुड के एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कई बार उनके लिए सलामती की दुआ मांग चुकी है। इतना ही नहीं उर्वशी की मां मीरा सिंह रौतेला ने भी ऋषभ पंत से के जल्द ठीक होने की कामना की है। मौजूदा समय में ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में जारी है। अब भला इस मौके पर उर्वशी रौतेला सुर्खियां बटोरने से कैसे पीछे रह सकती है।
उर्वशी ने हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर की
दरअसल गुरुवार को उर्वशी रौतेला ने इस हॉस्पिटल की तस्वीर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया है, जिसमें ऋषभ का इलाज चल रहा है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर बज बन गया है कि क्या उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंची हैं? साथ ही तमाम यूजर्स इसके चलते उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर रहे हैं।
पोस्ट को लेकर जम कर ट्रोल हो रही है उर्वशी
सोशल मीडिया पर तमाम लोग उर्वशी रौतेला को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं कि उनका मानना है कि b-town एक्ट्रेसेस ऋषभ पंत के नाम के जरिए फेम कमाने का काम कर रही हैं। इस बीच एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘यह लड़की पागल है क्या?’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘फेम कमाने का क्या घटिया तरीका है मालूम है कि वह एक बड़े हादसे से गुजरे हैं। यह मनोरंजन का जरिया नहीं है बल्कि मानसिक उत्पीड़न का मामला है’ इस तरह उसी को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।