DK News

Rishabh Pant Health Updates: ऋषभ पंत को आईसीयू के प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, परिवार ने कहा, ‘लगातार विजिटर्स के आने से नहीं मिल पा रहा है रेस्ट’

IMG 20230102 135638IMG 20230102 135638


Rishabh Pant Health Update: 30 जनवरी शुक्रवार को कार के एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत( Rishabh Pant) को अब आईसीयू(ICU) के प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में है यह बात सामने आई है। देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। चर्चा यह भी है कि उनके पैर के लिंगामेंट ट्रीटमेंट के लिए बीसीसीआई उन्हें विदेश भेजने का भी फैसला ले सकती है।


ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से नए साल पर अपने परिवार वालों से मिलने रुड़की जा रहे थे। रूड़की जाते वक्त दिल्ली देहरादून हाईवे पर वे हादसे के शिकार हो गए थे। नींद की झपकी आने और रोड पर गड्ढे के कारण की कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जाकर टकराई थी और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी थी। इस हाफ हादसे में बाल-बाल बच गए थे।


इस हादसे में पंत के सिर पर दो कट आए थे। उनके दाहिने पैर के घुटने का लिगामेंट भी टूट गया था। उनके दाहिने हाथ की कलाई, एड़ी और अंगूठे में भी चोट आई थी। उनकी पीठ पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। उनकी इन गंभीर चोटों को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

लगातार विजिटर्स के आने के वजह से आराम करने का समय नहीं मिल रहा है


ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के आने के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है। लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए। बता दे कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ से मिलने के लिए कई हाईप्रोफाइल लोग आ रहे हैं। इसमें राजनीति से जुड़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।
Exit mobile version