Rishi Sunak Visited Akshar Dham Mandir:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्सर अपने धर्म को लेकर खुल कर बोलते हैं। साथ ही समय समय पर अपनी आस्था दिखाने को लेकर मंदिर में जाते रहते हैं। अभी जी 20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। इस दौरान भी न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था कि वो एक प्राउड हिंदू है। वहीं आज सुबह (10 सितंबर2023)अपनी पत्नि के साथ दिल्ली के विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचें। यहां वह 45 मिनट तक रहे।
‘उनकी आंखों में जो प्रेम, भक्ति थी…..’
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक़ अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक मंदिर में काफ़ी समय तक पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि हमारे पास समय कम है। लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की। ज्योतिंद्र ने आगे कहा कि, हमने जो देखा वह पूरी तरह से सच बात है। उनकी आंखों में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी।
ऋषि सुनक को मिला मंदिर का मॉडल गिफ्ट
ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि, हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मन्दिर का एक मॉडल भी गिफ्ट किया ताकि उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं।