DK News India

Rishi sunak Net Worth: इतने करोड़ जायदाद के मालिक हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक

images 2022 10 25T175718.951images 2022 10 25T175718.951

Rishi sunak भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रीटेन की कमान संभालेंगे। ऋषी सुनक पहले भारतवंशी हैं जो ब्रीटेन की सत्ता पर काबिज होकर इतिहास रचेंगे। बता दें कि ऋषी सुनक पीएम बनने से पहले भी राजनीति में इतने ही चर्चित शख्सियत रहे हैँ। सुनक राजनीति के अलावा अपनी संपत्ति को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। सुनक की शादी इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। इस साल संडे टाइम्स की रिच लिस्ट में सुनक यूके के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान पर थे। रिपोर्ट में ऋषि सुनक और उनका पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति 730 मिलियन पाउंड बताई गई थी।

जानिए संपत्ति की वैल्यू

बता दें कि सुनक को हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है। सुनक और अक्षता मूर्ति के पास 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति है। सुनक और मूर्ती के पास चार घर है। दो लंदन में एक यॉर्कशायर में और एक घर लॉस एंज्लिस में है। केंस्गिंटन में पांच बेडरूम वाले घर की कीमत अकेले 7 मिलियन पाउंड है। इस चार मंजिले घर में एक गार्डन भी है।

लंदन के ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड पर एक दोनों का दूसरा घर है। यॉर्कशायर में दंपति के पास एक ग्रेड 2 लिस्टेड जॉर्जियाई हवेली है। ये 12 एकड़ में फैली है और इसमें एक सजावटी झील भी है। इसके अलावा कैलिफोर्निया में एक पेंटहाउस भी है।

बतौर पीएम कितनी मिलेगी सैलरी

चांसलर के रूप में सुनक का सरकीर वेतन 1, 51, 649 पाउंड था। हालांकि पीएम बनने के बाद उनकी सैलरी बढ़ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कुल वेतन 161, 401 पाउंड है। ये प्रधानमंत्री औऱ एक सासंद की सैलरी को मिलाकर है। इस तरह प्रधानमंत्री को 79,496 पाउंड की रकम वेतन के रूप में मिलता है, वहीं बाकी की राशि एक सांसद के रूप में उन्हें मिलती है।

राजनीति में आने से पहले क्या करते थे सुनक

राजनीति में आने से पहले सुनक 2001 से 2004 तक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे और बाद में दो हेज फंड़ों में हिस्सेदार भी रहे। हालांकि उनकी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा अक्षता मूर्ती से शादी के बाद का है। अक्षता के पास इंफोसिस में 690 मिलियन पाउंड की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है

Exit mobile version