Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, ये घातक खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

टीम इंडिया कल यानी की रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हो रही है. कप्तान रोहित ने आज पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बातों को साफ किया. यहां तक की रोहित ने ये भी साफ कर दिया कि पहले मैच में ईशान किशन उनके साथ ओपनिंग करने के लिए उतरने वाले हैं. लेकिन रोहित ने ये भी संकेत दे दिए कि पहले मैच में बाहर होने वाले खिलाड़ी कौन होंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मुकाबले से पहले ही ये बात साफ कर दी है कि उनके साथ ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन उतरने वाले हैं. लेकिन इस खुलासे से एक बात एकदम साफ हो गई है कि अब पहले वनडे में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं मिलने वाला है.

pc

अग्रवाल को पहले वनडे के लिए टीम में जगह दी गई थी और ये माना जा रहा था कि उन्हें शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग का मौका मिलेगा. लेकिन ईशान किशन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब ये बात तय है कि प्लेइंग 11 का ऐलान होने से पहले ही कप्तान रोहित इस खिलाड़ी को बाहर कर चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच से पहले ही दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से और केएल राहुल निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.

pc 2

ईशान किशन  बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बता दें कि ईशान को कोरोना संक्रमित हुए श्रेयस अय्यर की जगह टीम में जगह दी गई है. भारत के स्टार विकेटकीपर ईशान किशन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वो बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. टी20 वर्ल्डकप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली  ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्हें ओपनिंग करते हुए देखा जा चुका है. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन  और सीएसके को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ अगर बाहर हो गए हैं. तो टीम इंडिया के लिए ये किसी भी सदमे से कम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles