Validimir Putin Drone Strikes: पिछले 1 साल से ज्यादा समय से चल रहा है रूस और यूक्रेन के जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक यूक्रेन ने सीधे रूस के राष्ट्रपति के आवास पर ड्रोन से हमला कर दिया है। इस पूरे घटना क्रम पर रूसी सत्ता केंद्र क्रेमलिन की ओर से एक बयान सामने आया है। क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि, उनके राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित है। और दुश्मन के ड्रोन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं। क्रेमलिन के मुताबिक हत्या के प्रयास के बाद भी राष्ट्रपति पुतिन ने हमेशा की तरह अपना कामकाज पूरा किया।
दो मानवरहित ड्रोन से किया हमला
क्रेमलिनल ने बुधवार 3 मई की रात बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि,” बीती रात को कीव (यूक्रेन) सरकार ने रूसी राष्ट्रपति आवास पर ड्रोन हमले का प्रयास किया है। उनके दो मानवरहित एरियल व्हीकल्स ड्रोन हमला करने आए थे, जिन्हें रूसी सैन्य रडार सिस्टम ने मार गिराया है। वे दोनों ड्रोन कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। उन दोनों का मलबा बरामद हो चुका है।”
हम डरने वाले नहीं हैं
फेंक्रलिन ने आगे कहा, “हम इस ड्रोन हमले को विजय दिवस और 9 मई की परेड से पहले किए गए एक सुनियोजित आतंकवादी हमले और राष्ट्रपति को निशाना बनाने की एक हत्या के प्रयास के रूप में देखते हैं। मगर हम यह स्पष्ट बता दे रहे हैं कि, इस तरह की हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि, विक्ट्री डे परेड भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।”
फ्रैंकलिन ने कहा, “इस आतंकी हमले में राष्ट्रपति को चोट नहीं आई है। वह अपने शेड्यूल के मुताबिक अपने काम काज में बिजी रहे। उन्होंने आज मॉस्को के बाहर निज़नी नोवगोरोड क्षेत्र में गवर्नर ग्लीब निकितिन के साथ कामकाजी बैठक की। गवर्नर ने राष्ट्रपति को क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ-साथ निवेश और निर्माण परियोजनाओं और परिवहन बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी।”