Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Sachin Pilot Divorce:अपनी पत्नी से तालाक ले चुके हैं सचिन पायलट, नामांकन के दौरान दायर हलफनामें से हुआ खुलासा

Sachin Pilot Sara Abdullah Divorce: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अबदुल्ला से तलाक ले चुके हैं। ये खुलासा उनके द्वारा दायर चुनावी हलफनामें से हुआ है। बता दे कि सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी है। इन दोनों ने लंबे अफेयर के बाद साल 2004 में शादी की थी। वहीं इन दोनों की शादी के समय सारा के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए थे।वहीं अब इस खुलासे के बाद ये चर्चा का विषय बन गया है।

हलफनामें में जीवनसाथी के आगे तलाकशुदा लिखा है

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चालू है।मंगलवार (30 अक्टूबर 2023) को सचिन पायलट ने भी टोंक विधानसभा सीट से चुनाव के लिए नामांकन किया।इस दौरान उनके द्वारा दायर किए गए हलफनामें में उनहोंने जीवनसाथी के आगे तलाकशुदा लिखा है। जब से ये खबर सामने आई है सचिन पायलट के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है।सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट दो बच्चों के मां-पिता हैं।एक का नाम आरन पायलट और दूसरे बेटे का नाम विहान पायलट है। हलफनामें सचिन पायलट ने दोनों बेटों को आश्रित बताया है।

IMG 20231031 194532 1

अमेरिका में हुई थी दोनों की मुलाकात

सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट पढ़ाई के दौरान एक दुसरे से मिले थे। सचिन पायलट अमेरिका के पेंसिलवेनिया युनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही सचिन की मुलाकात सारा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक- दूसरे से मुलाकात करने लगे। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। सचिन एमबीए की पढ़ाई करके वापस भारत आ गए लेकिन सारा वहीं अमेरिका में ही रहती थी।लेकिन दोनों में बात-चीत का सिलसिला चलता रहा।

सारा के परिवार शादी में नहीं हुए थे शामिल

सारा और सचिन ने कई सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इस रिश्ते को लेकर अपने परिवार वालों को बताया। चूंकि दोनों अलग-अगल धर्म के मानने वाले थे, इस वजह से परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे।लेकिन तमाम कोशिश के बाद सचिन पायलट ने अपने परिवार वालों को मना लिया। लेकिन सारा अपने परिवार को मनाने में असफल रहीं। आखिर साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली।इस शादी में सारा अब्दुल्ला के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए। लेकिन समय बितने के साथ ही अब्दुल्ला परिवार ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles