Sam Pitroda Resigns From Overseas Congress: लगातार विवादित बयान देकर कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डालने वाले सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे इस वक्त ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर थे. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।बता दें कि सैम पित्रोदा भारत के लोगों के लिए नश्लभेदी टिप्पणी की थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने उनके बयान की निंदा की. उन्होंने एक चुनावी रैली में उनके टिप्पणी को लेकर पूरे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
जानिए सैम ने क्या कहा था?
अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों ,पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज और दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ्रीकियों से की थी.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
आज पता चला कि अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैंये शहजादे के अंकल फिलॉस्फर गाइड हैं. आज शहजादे के इन्हीं फिलॉस्फर अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है. उन्होंने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं मतलब मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी. चमड़ी का रंग देखकर इन्होंने मान लिया था कि द्रौपदी मुर्मु अफ्रीकी हैं…इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए. मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आज बहुत गुस्से में हूं. मेरे देश को गाली दी, इसलिए गुस्सा आ रहा
असम CM हिमंता ने किया पलटवार
वहीं सैम के बयान पर असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि, सैम भाई, मैं पूर्वोत्तर से हूं और भारतीय दिखता हूं.हम विविधता में यकीन रखते हैं. हम अलग-अलग दिख सकते हैं, लेकिन सभी लोग एक हैं.हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो!