DK News India

Sanghmitra Maurya Viral Video: योगी के सामने ही मंच पर रोने लगी BJP की ये सांसद, जानिए क्या है पूरा मामला

IMG 20240402 163220IMG 20240402 163220

Sanghmitra Maurya Viral Video: यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काट दिया है और दुर्विजय शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बीच आज (2 अप्रैल) प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ को संबोधित करने बदायूं पहुंचे। लेकिन सीएम योगी के मंच पर आने से पहले संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में मंच पर बैठीं संघमित्रा मौर्य रोती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद से ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।बता दे कि संघमित्रा मौर्य दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं।

इस वजह से कटा टिकट

दरअसल बीजेपी ने इस बार अपने कई वर्तामान सांसद का टिकट काट दिया है। इसी क्रम में बीजेपी ने यूपी के बदायूं लोकसभा से भी नया प्रत्याशी को उतारा है।वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिर संघमित्रा मौर्या का टिकट उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की वजह से कटी है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। सपा में जाने के बाद से ही वे लगातार हिंदू धर्म के ऊपर लगाातर आपत्तीजनक टिपण्णी कर रहे थे। जिसको लेकर विवाद भी हुआ था। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सपा को छोड़ कर अपनी नई पार्टी बना ली है। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि, स्वामी प्रसाद के विवादित बयान की वजह से ही उनकी बेटी का टिकट बीजेपी ने काटा है।

Exit mobile version