DK News

Sania Mirza And Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक दूसरे से लेने वाले हैं तलाक, करीबी सूत्रों ने दी जानकारी

images 2022 11 09T234408.348images 2022 11 09T234408.348

Sania Mirza And Shoaib Malik: पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अलग होने वाले हैं। दरअसल ये कयास इसलिए लगाए जा रहा था क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सानिया मिर्जा ने लगातार इस से जुड़ी पोस्ट शेयर की थी, जिससे यह लग रहा था कि शोएब और सानिया की जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है और अब उनकी राहें अलग होने वाली है। अब इस खबर पर पुष्टि करते हुए सानिया और शोएब एक करीबी ने यह ऑफिशियल कर दिया है कि दोनों जल्दी तलाक लेने जा रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला ले लिया है। करीबी सूत्रों की माने तो सानिया इस दौरान मुंबई में है जबकि शोएब मालिक पाकिस्तान में हैं।

सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपना दर्द जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसको देखने के बाद लोगों को इनके टूटे रिश्ते का अंदाजा हो गया था। लेकिन जब से सोशल मीडिया पर इस करीबी सूत्र का बयान सामने आया है सानिया और शोएब से जुड़ी डाइवोर्स की खबर सच्ची है और वह जल्द ही डाइवोर्स लेने जा रहे हैं तब से इस दुखद खबर को शोएब और सानिया के चाहने वाले का दिल पूरी तरह से टूट गया है।उनके फैंस को यह उम्मीद नहीं थी कि यह दोनों लवबर्ड्स कभी भी एक दूसरे से अलग होंगे।

इंस्टा स्टोरी के अलावा बीते कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने क्या ऑप्शन में लिखा था कि यह प्यार भरे मोमेंट्स हमें इन मुश्किल भरे दिनों से निकालते हैं। इस तस्वीर में सानिया मिर्जा के बेटे उन्हें प्यार करते दिखाई दे रहे हैं।

2010 में रचाई थी शाही शादी

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मालिक ने साल 2010 में शादी रचाई थी। उनकी शादी का खूबसूरत नजारा आज भी याद करते हैं। शाही शादी की हर एक तस्वीर पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था, लेकिन अब नौबत आ गई है कि दोनों को एक दूसरे से अलग करनी पड़ रही है। हालांकि इस खबर पर अभी तक सानिया मिर्जा और नाही शोएब मलिक ने मुहर लगाई है। अभी भी सानिया और शोएब के फैंस को यही लग रहा है कि यह खबर झूठी है।

Exit mobile version