Satish Kaushik Death News: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर डायरेक्टर स्क्रीनप्ले राइटर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक(Satish Kaushik) का कल यानी 8 मार्च की रात को निधन हो गया। वह इस वक्त 66 साल के थे। जब से उनकी मृत्यु की खबर सामने आई है तब से दुनिया भर में उनके चाहने वाले लोग सदमे में आ गए हैं। क्योंकि सतीश कौशिक ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वे होली खेलते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने जो फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वो रिचा चड्ढा(Richa Chaddha), जावेद अख्तर(Javed Akhtar) के अलावा कई और बड़े स्टार के साथ होली के रंग में रंगे हुए नजर आए थे।
लेकिन अचानक उनकी मृत्यु की खबर आने से लोग स्तब्ध हो गए हैं। लोग इस बात को लेकर चिंतित है कि, जो व्यक्ति एक दिन पहले होली के मस्ती में झूम रहे थे। उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि अब उनकी मृत्यु की खबर सामने आई है?
हार्ट अटैक से हुई मौत
सतीश कौशिक की मौत की वजह सामने आई है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार उनका निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ है। सतीश कौशिक दिल्ली एनसीआर में थे उसी दौरान उन्हें हार्टअटैक आया। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। अब मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गाड़ी में आया हार्ट अटैक
सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने किसी करीबी से मुलाकात करने गए थे। यहीं उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। कार में उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अनुपम खेर ने ट्विट कर दी जानकारी
उनकी निधन की खबर उनके 45 साल पुराने दोस्त और चर्चित एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर के माध्यम से दी।
हाल ही में इन सेलिब्रिटियों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई
फिल्मी दुनिया के कई बड़े सेलिब्रिटी दिल की बीमारियों की वजह से अपनी जान गवाई है। बॉलीवुड के सिंगर केके (,Singer KK) टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है।