DK News

Delhi News: प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन ने ठग सुकेश चंद्रशेकर से लिए 10 करोड़ की राशि? सुकेश ने एलजी को चिट्ठी लिखकर किया खुलासा

images 2022 11 01T121342.252images 2022 11 01T121342.252

Delhi News: ठग सुकेश चंद्रशेखर और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के तार जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं जी हां मनी लांड्रिंग केस में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी दी है। सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने इस मामले में एलजी से जांच करने की मांग की है।

जैन द्वारा 10 करोड़ की राशि वसूली गई: सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। दबाव के चलते 2 से 3 महीने के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूली गई। सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया। इस तरह से मैंने जैन को 10 करोड़ का भुगतान किया।

सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया। मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया। मुझे परेशान किया गया और धमकी दी गई।

सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि मुझे 2017 में गिरफ्तार किया गया था। तिहाड़ जेल में बंद था सत्येंद्र जैन उस वक्त जेल मंत्री थे। वह कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने आपको दिए चंदे के बारे में जानकारी ना दू।

हर महीने 2 करोड़ प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे: सुकेश

एलजी के पत्र में चंद्रशेखर ने कहा कि 2019 में सत्येंद्र जैन फिर जेल में आए। उस वक्त उनके साथ उनके सचिव और दोस्त सुशील थे। सत्येंद्र जैन ने मुझसे हर महीने 2 करोड़ प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे, ताकि मैं जेल में सुरक्षित रह सकूं और मुझे जेल में बेसिक सुविधाएं मिल सके।

राज्यसभा में भेजने में मदद की पेशकश की थी

सुकेश ने दावा किया है कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है। उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने उससे दावा किया था कि उसे दक्षिण भारत में अहम पद दिया जाएगा। ऐसे में उसने पार्टी को 50 करोड़ से ज्यादा चंदा दिया। इतना ही नहीं सुकेश के मुताबिक पार्टी ने उसे राज्यसभा में भेजने में मदद का भी भरोसा दिया था।

Exit mobile version