DK News India

SCO Meeting in Goa: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लताड़ा, जानिए उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के सामने क्या कहा?

20230505 13080220230505 130802


S Jaishanker in SCO Metting: गोवा के बेनौलिम समुद्र किनारे ताज एक्जोटिका रिसॉर्ट में एससीयू सदस्य देशों की बैठक कल यानी गुरुवार से शुरू हुई। आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक की अध्यक्षता किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि, आतंकवाद को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता। आतंकवाद को हर स्वरुप में खत्म करना चाहिए। आतंक की आर्थिक मदद को बंद करने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई जरूरी है।


आतंकवाद से लड़ना SCO का स्थापना संकल्प
एस जयशंकर ने आगे कहा, यह ध्यान रखना चाहिए कि आतंकवाद से लड़ना एससीओ के स्थापना संकल्पों में से एक है। इस बैठक में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग, रूसी विदेश मंत्री के सर्गेई लावरोव, पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो-जरदारी और उज्बेकिस्तान के बख्तियोर सैदोव शामिल हो रहे हैं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, इस वक्त दुनिया भर में कई चीजें ऐसी हो रही हैं, जो वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली हैं। जिस कारण वैश्विक व्यवस्था में खाद्य, भोजन और ऊर्जा की सप्लाई बाधित हो रही है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और पश्चिमी देशों में तनातनी है और चीन के उदारवादी रवैया को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की जा रही है।


12 साल बाद कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत दौर पर हैं
आज बैठक शुरू होने से पहले बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन के सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की हो रही है जिसे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करते हुए स्वागत किया जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है। जरदारी यहां यू के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में 12 वर्षों बाद ऐसा मौका है जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत के दौरे पर है

Exit mobile version