DK News India

Viral Video: लंदन में पाकिस्तानी मंत्री को देख लोगों ने लगाए चोरनी- चोरनी के नारे,वीडियो हुआ वायरल

2022 10 07 13 33 02 4472022 10 07 13 33 02 447

लंदन: पाकिस्तान की घरेलू बदले की सियासत अब विदेशों में भी खुल कर सामने आने लगी है। हुआ यूं कि पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब जब लंदन में एक कॉफी शॉप पर गई, तो उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा ।उन्हें कॉफी शॉप के बाहर प्रवासी पाकिस्तानियों ने घेर लिया और उन्हें देखकर चोरनी, चोरनी के नारे लगाने लगे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ब्रिटेन में रह रहे कुछ पाकिस्तानी मरियम को घेरे हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों को इमरान खान का समर्थक बताया गया

एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रवासी पाकिस्तानी देश में भयावह बाढ़ के बीच उनके विदेशी दौरे को लेकर नाराज थे और इसकी आलोचना कर रहे थे। लोगों का कहना है कि नारे लगाने वाले सभी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक थे।इस वीडियो में साफ साफ यह देखा जा सकता है कि प्रवासी पाकिस्तानी चोरनी, चोरनी के नारे लगाने के साथ-साथ मरियम का पीछा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।इन सब के बावजूद मरियम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने मोबाइल फोन में ही बिजी रहीं।

इस घटना के बाद पाकिस्तान में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है । पाकिस्तान कैबिनेट के कई मंत्रियों ने मरियम के समर्थन में ट्वीट कर उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इस घटना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि कॉफी शॉप के बाहर नारेबाजी करने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक थे । वहीं इस वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि मरियम टेलीविजन पर बड़े-बड़े वादे करती है। लेकिन यहां वह अपने सिर पर दुपट्टा तक नहीं रखती ।

पाकिस्तान के मंत्रियों ने की संयम की तारीफ़ , मरियम को बताया शेरनी

पाकिस्तान के पत्रकार सैयद तलद हुसैन ने एक वीडियो शेयर किया , इस वीडियो में मरियम कहती हैं कि वह PTI अध्यक्ष इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति का गलत प्रभाव हमारे भाइयों और बहनों पर पड़ा है। जिसे देख कर बहुत दुःखी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह आलोचना कर रही इस भीड़ के हरेक सवाल का जवाब देगी।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने ट्वीट कर लंदन में इस प्रताड़ना और झूठ का शालीनता से सामना करने के लिए मरियम की सराहना की। लिखा, “इस तरह की प्रताड़ना और झूठ का शालीनता और संयम से सामना करने के लिए मरियम को सलाम”। इसके अलावा देश के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी ट्वीट कर कहा कि” कुछ लोग ब्रिटेन जाने के बाद भी नहीं बदले हैं।वहां रह रहे पाकिस्तानी हमारे समाज के सबसे निम्न स्तर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं”। पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने इस घटना को पीटीआई के गुंडों की शर्मनाक और निंदनीय हरकत बताया है।

आप इस घटना पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Exit mobile version