DK News India

Sharad Pawar: ‘औरंगजेब के नए अवतार शरद पवार’, बीजेपी के पूर्व सांसद ने दिया विवादित बयान, एनसीपी ने किया जेल भरो आंदोलन

IMG 20230609 130340IMG 20230609 130340


Aurangzeb Incarnation: महाराष्ट्र बीजेपी के एक नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री सह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पिछले दिनों औरंगजेब से जुड़े आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के विरोध में हुए हिंसक झड़प के बाद बीजेपी के एक नेता ने शरद पवार को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया। महाराष्ट्र बीजेपी नेता निलेश राने ने 8 जून को शरद पवार को औरंगजेब का पुनर्जन्म बता दिया था। बीजेपी नेता के इस विवादित बयान के बाद एनसीपी आग बबूला हो गई और आज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जेल भरो आंदोलन किया।


मराठी भाषा में किया ट्विट
बीजेपी नेता व पूर्व सांसद निलेश राने ने मराठी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा कि, चुनाव करीब आते ही पवार मुस्लिम समाज के लिए चिंता ग्रस्त हो जाते हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म यानी शरद पवार है।

निलेश राणे का ट्विट


कोल्हापुर में हुए बवाल को लेकर शरद पवार ने बयान दिया था
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कोल्हापुर में बवाल के बाद कहा था कि, अभी ऐसी स्थिति है कि हमें मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों की चिंता करनी चाहिए। दरअसल, महाराष्ट्र में कुछ मुस्लिम युवकों की ओर से औरंगजेब और टीपू सुल्तान से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कोल्हापुर में बवाल हो गया था।


7 जून को कोल्हापुर में हिंदूवादी संगठनों ने इसको लेकर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़प भी देखने को मिली। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं अभी अब तक इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


‘दो धर्मों के बीच दरार पैदा करते हैं ये शुभ संकेत नहीं है’
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और हिंसा की कुछ घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि, राज्य में कुछ लोग छोटे-मोटे मुद्दे को धार्मिक रंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, शासक राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिम्मेदार है। अगर सत्ता पक्ष और उनके लोग सड़क पर उतर जाते हैं तथा दो धर्मों के बीच दरार पैदा करते हैं ये शुभ संकेत नहीं है।

Exit mobile version