DK News India

Sharad Yadav Death: 75 साल के उम्र में वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का निधन, भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़ कर राहुल पहुंचे श्रद्धांजलि देने

20230113 12282120230113 122821


Senior Samajwadi Leader Sharad Yadav Death: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में कई बार मंत्री रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वो इस वक्त 75 साल के थे। शरद यादव को काफी लंबे समय से गुर्दे की बीमारी थी सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शरद यादव के निधन की सूचना उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने फेसबुक पेज पर दी थी।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव सहित कई बड़े नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने आज सुबह से ही उनके घर पहुंच रहे हैं। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से ही वीडियो जारी करते हुए शरद यादव के मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। लालू प्रसाद यादव फिलहाल अभी सिंगापुर में ही इलाजरत हैं।


भारत जोड़ो यात्रा छोड़ कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा को बीच में ही छोड़कर शरद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है आज उनके निधन ने मुझे दुखी कर दिया मेरी दादी के साथ उनकी काफी राजनीतिक लड़ाई हुई थी मगर उनके बीच सम्मान का रिश्ता था उन्होंने मुझे जो बताया वो रिश्ते की शुरुआत थी राजनीति के बारे में मैंने उनसे बहुत सीखा है शरद यादव जी नहीं रहे उन्होंने राजनीति में अपनी इज्जत बनाए रखें क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है।


तीन अलग अलग राज्यों से सांसद रहे
शरद यादव मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे तीन अलग-अलग राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। वही कुल 7 बार लोकसभा का चुनाव जीता और राज्यसभा के तीन बार सांसद रहे। शरद यादव ने जयप्रकाश नारायण से राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई के साथ राजनीति की है। इमरजेंसी के दौरान हुए जेल भी गए थे उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।



Exit mobile version