DK News

Shraddha Murder Case: तिहार की जेल नंबर 4 में रहेगा अफताब, होगी कड़ी निगरानी

9946756663a20ece515a22591fe5c0ca1668564302551583 original 19946756663a20ece515a22591fe5c0ca1668564302551583 original 1

Aaftab Join Tihar Jail Number: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आफताब को इस दौरान तिहार जेल की बैरक नंबर 4 में रखा जाएगा। जेल में आफताब पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वह लगातार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में भी रहेगा, और जेल में उसे इधर उधर जाने की इजाजत भी नहीं होगी।
आफताब को तिहार के अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा लेकिन उसके सेल में भी कुछ कैदी होंगे। इसके पहले आफताब को आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। जहां कोर्ट लगाई गई। और वहीं पर आफताब की पेशी भी करवा दी गई। इस दौरान सुनवाई में आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया था कि, दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से इस बात की रिक्वेस्ट की थी कि आफताब मामले में अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाया जाए और वहीं पर सुनवाई की जाए।


जेल नंबर 4 में रहेगा आफताब
दिल्ली पुलिस आफताब को नारको टेस्ट से पहले होने वाली प्रक्रियाओं के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी। यहीं अस्पताल में आफताब की कोर्ट लगी और सुनवाई के बाद आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिसके बाद अब अफताब का नया ठिकाना तिहाड़ की जेल नंबर चार होगी।


अभी भी केस उलझी हुई है
श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन किसकी गुत्थी उलझती जा रही है पुलिस की पूछताछ में भले ही आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है लेकिन अभी तक ऐसे कई सवाल है जो पुलिस के लिए मुश्किल बने हुए हैं दिल्ली पुलिस के हाथ अभी ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिनसे वह कोर्ट में आफताब को दोषी सिद्ध कर सके।
Exit mobile version