Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala) की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल की टीम अफताब लेकर बाहर निकली थी। तभी कुछ लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंची और पुलिस वैन पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथ में तलवार थी और यह आफताब को मारने की बात कर रहे थे। हमला होने पर एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी।
गुस्साई भीड़ ने पुलिस लाइन पर पत्थरबाजी भी की हमला करने वाले शख्स ने बोला कि उसको 2 मिनट बाहर निकालो मार दूंगा आपका आपकी गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने का दावा भी किया। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वैन में पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे
डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ चल रही है और इसके पीछे कौन है पता किया जा रहा है पुलिस का कहना है कि जिस संगठन का नाम ही ले रहे हैं उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन पर जेल से कैदियों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी है पुलिस लाइन में आपके साथ एक सब इंस्पेक्टर और 4 पुलिसकर्मी सहित पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे पुलिस पूरी तरह सुरक्षित है।
पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद हुआ हमला
आप आकर रोहिणी के एफएसएल पॉलीग्राफ हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वैन से वापस जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया। इससे पहले एफएसएल सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है। जल्दी आज के सेशन में पूरे कर लिए जाएंगे, अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आपका कुछ टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा ।पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नारकोटेस्ट की शुरुआत की जाएगी।
न्यायिक हिरासत में है अफताब
आप आप अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार आफताब ने महरौली स्थित घर पर फ्रिज में शव के टुकड़े को रखा था। और फिर कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा। आरोपी को शनिवार (26 नवंबर) को दिल्ली की एक कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था।