Sima Sachin Love Story: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। वहीं सीमा और सचिन के प्यार की सच्चाई की जांच भारतीय एजेंसियां कर रही है। मगर इसी बीच सीमा और सचिन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सीमा सचिन के परिवार की तरफ से कहा गया है कि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। परिवार का कहना है कि, काम के लिए बाहर ना जाने के कारण के घर में खाने के लाले पड़ गए हैं।
सचिन और सीमा के परिवार की आर्थिक हालत सुधारने और मदद कराने के लिए और सचिन को फिल्म का ऑफर हुआ है। बता दें कि, जैसे ही इनके परिवार की आर्थिक हालत की है बारे में खबर वायरल हुई। वैसे ही उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद करने का ऐलान कर दिया।
सीमा सचिन को फिल्म में एक्टिंग का मिला ऑफर
दरअसल, अमित जानी ने सीमा और सचिन को एक्टिंग करने का ऑफर दे दिया। अमित जानी ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस Jani Firefox ने सीमा हैदर और सचिन को अभिनय करने का ऑफर दिया है।आपको बता दें कि, अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में प्रोडक्शन हाउस बनाया है। जिसका नाम जानी फायरफॉक्स रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर एक फिल्म बना रहे हैं। अब इस फिल्म प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सीमा और सचिन को फिल्म एक्टिंग करने का मौका दिया गया। अब देखना यह हुआ कि सचिन और सचिन इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं।
जानिए अमित जानी ने क्या कहा?
अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि अगर वह दोनों उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करें तो वह काम करने की एवज में उनको पैसे भी देंगे। अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि, जिस तरीके से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुई। उस तरीके का व समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन जब जब मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि उनके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं तो हमारे भारतीय होने के नाते फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए।