Singapore President Election: सिंगापुर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल के थर्मन शनमुरत्नम चुनावी मैदान में है। उन्हें बीते मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया। ऐसे में शनमुरत्नम अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, साथ ही अपने जीत की हुंकार भी भर रहे हैं।
‘सिंगापुर गैर चीनी पीएम के लिए तैयार’
द स्ट्रेट्स टाइम की रिपोर्ट के अनुसार अपने चुनाव प्रचार के दौरान थर्मल ने कहा कि, सिंगापुर इस समय एक गैर चीनी प्रधानमंत्री के लिए तैयार है। उन्होंने नस्लवाद को लेकर कहा कि, हर राजनीति में एक कारक है लेकिन आज सिंगापुरवासी सभी कारकों को देखते हैं न कि केवल नस्लवाद को। अपनी बात रखते हुए थर्मन राष्ट्रपति बराक ओबामा का हवाला भी दिया।
‘समाज के रूप में सिंगापुर की प्रगति का प्रतीक है’
उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वे लोगों को समग्रता से देखते हैं। सिंगापुर किसी भी समय तैयार है और कोई ऐसा व्यक्ति आता है जो प्रधानमंत्री के लिए बेहतर उम्मीदवार है तो उसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। मेरा मानना है कि वे वैसा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, यह एक समाज के रूप में सिंगापुर की प्रगति का प्रतीक है।
थर्मन का मुकाबला दो चीनी उम्मीदवार से होगा
भारतीय मूल के थर्मन शनमुरत्नम का मुकाबला दो चीनी मूल के पूर्व व्यावसायिक अधिकारियों से होगा। ऐसे में 66 वर्षीय थर्मन शनमुरत्नम ने कहा कि चीनी मूल की आबादी वाले सिंगापुर को जल्द ही गैर चीनी प्रधानमंत्री मिलने वाला है। अपना नामांकन के दौरान थर्मन ने कहा कि, आइए एक ऐसे अभियान की आशा करें, जो गरिमा पूर्ण और सम्माननीय हो, और एक ऐसा अभियान जो स्वयं सिंगापुरवासियों को एकजुट करना चाहता हो, न कि हमें विभाजित करना चाहते हो।
1 सितंबर को होना है चुनाव
बता दें कि, सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव 1 सितंबर को होना है। जिसके लिए 66 वर्षीय थर्मन शनमुरत्नम ने पिछले महीने ही सार्वजनिक और राजनीतिक पदों से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि, भारतीय मूल के थर्मल ने के साथ चुनावी मैदान में दो चीनी उम्मीदवार भी है। जिसमें सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनजी कोक सॉन्ग और सरकारी बीमा कंपनी के पूर्व प्रमुख टैन किग लियोन का नाम शामिल है।