Sonia Gandhi Raebareli: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बार वो राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। वहीं उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। बता दें कि सोनिया गांधी अभी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद है। वो इस सीट से 2004 से लगातर 4 बार से सांसद हैं। वहीं ये सीट गांधी परिवार का पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस सीट से फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और अरुण नेहरू सांसद रह चुके हैं। सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों के लिए भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए बताया है कि इस बार वे क्यों नहीं लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
‘रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें…’
रायबरेली के मेरे स्नेही परिवारीजन,नमस्कार !मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है।रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर श्री फीरोज गाँधी जी को यहाँ से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास श्रीमती इंदिरा गाँधी जी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।
‘…मैं जो कुछ भी हूँ, आपकी बदौलत हूँ’
इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी। सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिये खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आँचल मेरे लिये फैला दिया। पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह कभी भूल नहीं सकती। यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, आपकी बदौलत हूँ और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है।
इस वजह से नहीं लड़ेंगी चुनाव
अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही सँभाल लेंगे जैसे अब तक सँभालते आये हैं।बड़ों को प्रणाम ! छोटों को स्नेह ! जल्द मिलने का वादा ।