Yogi on Akhilesh Yadav: यूपी के सुलतानपुर में हुए एनकाउंटर पर वार-पलटवार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है….अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला….सीएम ने कहा जब माफिया शागिर्द को किसी डकैत को पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे इनकी दुखती नस पर पुलिस ने उंगली रख दी हो…..फिर ये चिल्लाने लगते हैं।
आज तो प्रमाणित हो चुका है कि इनके कर्म क्या हैं
अयोध्या के अलावा सीएम योगी ने कन्नौज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, कन्नौज में इनके नेताओं ने एक नाबालिग बेटी के साथ किया है, इसके बाद भी उसका बचाव कर रहे हैं. क्या कन्नौज में इनके नेताओं ने किया वो सही था क्या. आज तो प्रमाणित हो चुका है कि इनके कर्म क्या हैं. यही सपा की वास्तविक पहचान है. ये लोग जबसे सत्ता में आए थे लगातार यही काम करते थे. व्यापारियों लूटते, बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते थे
‘सरकार चलाने के लिए जज्बा, दिल और दिमाग चाहिए’
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी बोले, सरकार चलाने के लिए जज्बा, दिल और दिमाग चाहिए। सत्ता वरासत में मिल सकती है, बुद्धि और दिमाग वरासत में नहीं मिलता है। जो लोग सत्ता को अपनी बपौती मानते थे, वे लोग आज समझने लग गए हैं अब उत्तर प्रदेश में कभी उनको वापस नहीं आना है, इसलिए षड़यंत्र रच रहे हैं और अराजकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।