DK News

Supreme Court On Demonetisation: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने माना सही, 5 में से 4 पक्ष में तो एक विपक्ष में सुनाया फैसला

IMG 20230102 133849IMG 20230102 133849

Supreme Court On Demonetisation: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट की संविधान पीठ ने 4:1के बहुमत से केंद्र सरकार के 6 साल पुराने ₹500 और हजार रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है। इसी के साथ कोर्ट ने सभी 58 याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है। 4 जजों ने बहुमत से फैसला लिया है। वहीं एक जज ने नोटबंदी पर सवाल खड़े किए हैं। पीठ ने फैसला देते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटिफिकेशन में जो त्रुटि नहीं मिली है। और सभी सीरीज के नोट वापस लिए जा सकते हैं।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी। इसलिए उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरबीआई को स्वतंत्र शक्ति नहीं है कि वह बंद किए गए नोट को वापस लेने की तारीख बदल दे। वहीं कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार आरबीआई की सिफारिश पर ही इस तरह के निर्णय ले सकती है।


‘नोटबंदी पर 6 महीने तक चर्चा की गई थी’
फैसले में यह भी कहा गया है कि कोर्ट आर्थिक नीति पर बहुत सीमित दखल दे सकता है। जजों ने कहा कि केंद्र और आरबीआई के बीच नोटबंदी पर 6 महीने तक चर्चा की गई थी, इसलिए निर्णय प्रक्रिया को गलत नहीं कहा जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “जहां तक लोगों को हुई दिक्कतों का सवाल है, यहां यह देखने की जरूरत है कि उठाए गए कदम का उद्देश्य क्या था।”


5 में से एक जज ने दी अलग राय
नोटबंदी को लेकर जस्टिस बीवी नागरत्ना की राय अलग दिखाई दी। उन्होंने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर नोटों की सभी सीरीज का विमुद्रीकरण बैंक ने विमुद्रीकरण की तुलना में कहीं अधिक गंभीर मुद्दा है। इसलिए इसे पहले कार्यकारी अधिसूचना के माध्यम से और फिर कानून के माध्यम से किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की धारा 26(2) के अनुसार नोटबंदी का प्रस्ताव आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड से आ सकता है।


न्यायधीश नाग रत्ना ने कहा कि आरबीआई ने स्वतंत्र दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया और केवल नोटबंदी के लिए केंद्र की इच्छा को मंजूरी दी। उन्होंने कहा ‘आरबीआई ने जो रिकॉर्ड पेश किए, उन्हें देखते पर पता चलता है कि केंद्र की इच्छा के कारण पूरी कवायद महत्त्व 24 घंटे में की गई थी।’


फैसले को पढ़ते हुए जस्टिस बीआर गवाई ने क्या कहा?
बहुमत के फैसले को पढ़ते हुए जस्टिस बीआर गवाई ने कहा कि नोटबंदी का उन उद्देश्यों (कालाबाजारी, आतंकवाद के वित्तपोषण को समाप्त करना आदि) के साथ एक उचित संबंध था। जिसे प्राप्त करने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि यह अप्रासंगिक नहीं है कि उद्देश्य हासिल किया गया या नहीं। पीठ ने आगे कहा कि नोटों को बदलने के लिए 52 दिनों की निर्धारित अवधि को अनुचित नहीं कहा जा सकता।


पीठ ने आगे कहा कि धारा 26 (2) आरबीआई अधिनियम, जो केंद्र को किसी भी मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की किसी भी सीरीज को बंद करने का अधिकार देता है, का उपयोग नोटबंदी के लिए किया जा सकता है।

Exit mobile version