Surya Grahan 2024 Date and Timings: कल 8 अप्रैल को चैत्र मास की अमावस्या के दिन एक बार फिर इस साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है.खबर के मुताबिक कल लगने वाला सूर्य ग्रहण बहुत ही अहम माना जा रहा है. वैज्ञानिकों की मानें तो, 8 अप्रैल को लगने जा रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो 54 साल में सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. चलिए जानते हैं कि, आखिर क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण और ये सूर्य ग्रहण बहुत खास माना जा रहा है.
जानिए सूर्य ग्रहण की टाइमिंग
8 अप्रैल, सोमवार को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा.
ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य ग्रहण का बहुत महत्व है
वहीं विज्ञान के साथ साथ ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ सूर्य ग्रहण लोगों के जीवन पूरी तरह से प्रभाव भी डालता है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूरज और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है जब सूर्य ग्रहण लगता है. ज्योतिष शास्त्र ग्रहण के दौरान कई तरह के शुभ काम या फिर खान बनाने के काम को भी करने से रोकता है.