DK News India

Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी बोले ‘ये सुसाइड नहीं है’

IMG 20221227 002711IMG 20221227 002711


Sushant Singh Rajput Death Mystery : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद न सिर्फ उनके परिजन बल्कि फैन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हिल गई थी। पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह के घर पर कोहराम मच गया था। उनके पिता को होस तक नहीं था। जून 2020 में हुई इस घटना के बाद अब, सोमवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दावा किया गया है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या थी। सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी के पोस्टमार्टम का संचालन करने वाले कर्मचारी एक्टर की मौत पर कई खुलासे की है।


शरीर और गर्दन पर चोट के गहरे निशान थे
कूपर अस्पताल के कर्मचारी रूपकुमार साह के मुताबिक जिस हालात में सुशांत की बॉडी लाई गई थी। उसे देखकर सुसाइड कहना मुश्किल था। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी को दिए गए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या बताया है। दावा किया कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हुई थी। बल्कि उनका मर्डर किया गया था। उन्होंने कहा कि सुशांत के शरीर और गर्दन पर चोट के गहरे निशान थे।


देखते ही पता चल गया था कि यह सुसाइड नहीं है’
रूपकुमार शाह ने अपने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम के लिए पांच शव को लाया गया था। जिसमें से एक वीआईपी बॉडी थी, कपड़ा हटाने के बाद देखा कि वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। देखते ही पता चल गया था कि यह सुसाइड नहीं है, पैर हाथ पर मारने के निशान थे।


बॉडी का फोटोग्राफी हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने बड़े अधिकारी को दी। कहा कि सर वीडियोग्राफी कीजिए। उन्होंने कहा कि तुम्हें जो काम मिला है, वह काम करो। आगे कर्मचारी ने कहा कि सुशांत को न्याय मिलना चाहिए। सुशांत का फोटो देखने के बाद लगता है कि यह मर्डर है।

Exit mobile version