Swami Prashad Maurya New Party: विवादित टिप्पणियों के चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी की साइकिल से भी उतर गए हैं।स्वामी प्रसाद ने 13 फरवरी को सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था…और 7 दिन बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया।कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे थे।वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कदम पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोग फायदा लेकर निकल जाते हैं।
अखिलेश के आरोप पर स्वामी का जवाब
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर कहा, वह राज्य या केंद्र में सत्ता में नहीं हैं..वह कुछ भी देने की स्थिति में नहीं हैं..और मैं उनका सब कुछ लौटा दूंगा। समाजवाजी पार्टी के 45 विधायक थे मेरे आने के बाद 111 हुए। समाजवादी पार्टी को मुझसे लाभ मिलता था।वहीं उन्होंने कहा कि, “हमनें सब कुछ अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है, जो भी उनका निर्णय होगा वही मेरा निर्णय होगा”
पार्टी का झंडा लॉच
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी लांच कर दिया है।नीला, लाल और हरे रंग की पट्टी वाले इस झंडे में बीच में RSSP लिखा हुआ है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) साहेब सिंह धनगर की है। मौर्य ने इसे री-लॉन्च किया है।ख़बरों के मुताबिक मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं जिसे वो संबोधित करेंगे. इसके बाद उनकी आगे की रणनीति सामने आ सकती है।
कई और लोग सपा छोड़ कर स्वामी के साथ जा सकते हैं
स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी का एलान करने के बाद सपा में फूट पड़ सकती है। कई नेता मौर्य के समर्थन में उनके साथ आ सकते हैं। इनमें हाल ही में इस्तीफ़ा देने वाले कमलाकांत गौतम और सलीम शेरवानी जैसे नामों को लेकर भी चर्चा है। इसके अलावा अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल भी उनका समर्थन कर सकती है। पल्लवी पटेल ने भी अखिलेश यादव पर पीडीए को धोखा देने का आरोप लगाया था।